लखनऊ, अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने नरही बाजार में पार्किंग और शौचालय निर्माण की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को नरहीं बाजार की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। इस दौरान व्यापारियों ने बाजार में पार्किंग बनवाने की मांग की। साथ ही पब्लिक टॉयलेट की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रकों को सड़कों पर खड़ा किया जाता है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है। जिसे तत्काल हटाया जाए। संगठन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने कांटा बॉट माप के लाइसेंस की अवधि बढ़ाकर पांच साल करने तथा फूड लाइसेंस की अत्यधिक लेट फीस को कम करने का विषय भी रखा। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों और क्षेत्र...