लखनऊ, जून 13 -- शहर के सबसे प्रमुख इलाके हजरतगंज के नरही और लालकुआं इलाके में गंदे पानी की जलापूर्ति निरंतर जारी है। जलकल विभाग की टीमों ने इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति को दुरूस्त करने के लिए निरीक्षण किया। पानी के नमूने लिए। लोगों को दूषित जलापूर्ति में सुधार के दावे भी किए, लेकिन इलाकों में बहुत अधिक सुधार नहीं दिखा है। अभी भी दूषित जलापूर्ति होने से लोग इस भीषण गर्मी में दूर दराज इलाकों में लगी सबमर्सिबल वाली टंकियों से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं। रामतीर्थ वार्ड के तहत नरही के कई मोहल्लों में जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ है। जलकल जोन एक की ओर से मीराबाई मार्ग स्थित भूमिगत जलाशय की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। इस वजह से गुरुवार को नरही, पार्क रोड, हजरतगंज आंशिक और शाहनजफ रोड व आसपास इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रही। रामतीर्थ वार...