मधुबनी, नवम्बर 8 -- लौकही,निज संवाददाता। बिहार विधान परिषद में सतारूढ़ दल के उपनेता व व जद यू के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ शनिवार को नरहिया में व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर वस्तिार से चर्चा करते हुए अपने दल के प्रत्याशी सतीश कुमार साह के पक्ष में समर्थन मांगे। बैठक की अध्यक्षता अजय टिबरेवाल ने तथा संचालन ललीत नारायण शारदा ने की। मौके पर गणेश कानू,टिंकू कसेरा,प्रवीण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...