छपरा, सितम्बर 27 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर शनिवार को नरहरपुर चमारी स्थित राधाकृष्ण मठिया परिसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुआ। कलश यात्रा नरहरपुर मठिया से निकलकर पड़री गाँव होते हुए खैनिया बाबा मार्ग से गंडकी नदी तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने सभी कलशों में पवित्र जल भरा। तत्पश्चात यह कलश यात्रा पुनः राधाकृष्ण मठिया परिसर में लौट आई। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता की जयकारों के साथ शामिल हुए। पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा। आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्र किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष विनय सिंह, सचिव तूफान सिंह, आचार्य प्रभाकर द्विवेदी, सहित गोलू सिंह, आनंद सिंह, मयंक सिंह, पिंटो सिंह, महेश सिंह, विभूति सिंह, मिकेश प...