सीवान, जून 10 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले के प्रमुख नदी घघरा (सरयू) की धारा में पिछले 30 वर्षों में काफी परिवर्तन हुए हैं। इसमें न तो पहले की तरह पर्याप्त पानी है न उतनी गहराई ही। हालांकि, बरसात में यह नदी जरूर उफन जाती है। जून के इस महीने में घघरा नदी नरहन घाट से करीब 3 किलोमीटर दक्षिण में बह रही है। नदी में गाद और बालू इतना भर गया है कि दो किलोमीटर की चौड़ाई में बीच नदी में ऊंचा टीला बन गया है। इसके जमीन पर अतिक्रमण का क्रम लगातार जारी है। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रकौली, आदमपुर, नरहन, कौसड़, पतार और गभीरार प्रमुख घाट है। हालांकि, आदमपुर, पतार, नरहन और गभीरार से ही नावों का परिचालन होता है। अभी इस नदी पर यूपी सरकार के द्वारा दरौली और गभीरार में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। करीब 50 फीसदी काम भी हो गए हैं। नदी तट पर बसे गांव के लोगो...