सीवान, जनवरी 30 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सरयू नदी (घाघरा) के नरहन घाट पर बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नत भी मांगी। रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर, नरहन, नवादा, कौसड़, गभीरार और आंदर प्रखंड के रकौली गांव स्थित सरयू नदी तट पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। नरहन में इस मौके पर आयोजित मेले में दूर-दराज से पहुंचे फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी दुकान लगाई थी। जहां पर महिलाएं पहुंची, श्रृंगार प्रसाधन व अन्य प्रकार के सामानों की खरीदारी की। सरयू नदी घाट पर मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाकर ईश्वर से सुख-शांति और समृद्धि की का...