समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- विभूतिपुर। अंचल क्षेत्र के नरहन बेलगाछी में शुक्रवार की रात अचानक आग लगने से दो दुकान जलकर राख हो गया। जिससे हजारों की फर्नीचर, समान आदि का नुकसान हुआ है। दुकानदार विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड -16 निवासी श्याम चौधरी और लालबाबू चौधरी ने बताया कि वे सभी दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है। जब तक वे दुकान पर पहुंचे तब तक सारा सामान जल चुका था। दोनों दुकानदार आपस में भाई हैं और अंडा, नाश्ता, पानी आदि की दुकान चलाते हैं। अंत में आयी फायर ब्रिगेड ने आग को काबू कर बुझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...