बरेली, नवम्बर 27 -- फोटो संख्या 01 शीशगढ़, संवाददाता। गांव नरसुआ में चोरों ने दो दिन में दो बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों के माल पार कर दिया। इनमें एक मकान होमगार्ड का है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है। बंजरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नरसुआ निवासी समीर खां होमगार्ड हैं। वे परिवार सहित उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहते हैं। शनिवार को वह अपने गांव नरसुआ गए। शाम को वापस रुद्रपुर लौट गए। मंगलवार की रात उनके घर चोरी हो गई। बुधवार की सुबह भाई ने उनको घर के ताले टूटे पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर वह अपने नरसुआ पहुंचे। चोरों घर में रखा जेवर और सामान चोरी कर लिया। इसी गांव के हरीश बाबू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है वह परिवार सहित रुद्रपुर में रहते है। घर में ताला पड़ा है। चोरों ने बुधवार रात उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चां...