महाराजगंज, अक्टूबर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोठीभार पुलिस ने बीसोखोर गांव के टोला फुलही खोच निवासी नरसिंह चौधरी की मौत के मामले में तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार गुरुवार की शाम नाली का पानी सड़क पर बहाने को लेकर हुए विवाद में आरोपितों ने पचपन वर्षीय नरसिंह चौधरी पर लाठी से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। नरसिंह के चार औलाद हैं। दो बेटियों व एक बेटा की शादी कर चुका था। एक बेटा ...