धनबाद, मई 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जगजीवन नगर स्थित इस्कॉन मेडिटेशन सेंटर में रविवार को नरसिंह चतुर्दशी महामहोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौक पर सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए। उत्सव की शुरुआत मधुर कीर्तन से हुई। इस मौके पर भक्त शिरोमणि प्रह्लाद व भक्तवत्सल नरसिंह देव भगवान की दिव्य लीलाओं का सभी भक्तों ने श्रवण किया। आए हुए श्रद्धालुओं ने समस्त जीवों के कल्याण के लिए नरसिंह कवच स्तोत्र का सस्वर पाठ किया। सभी भक्तों ने मिलकर श्री नरसिंह मंत्र की 108 बार पाठ किया। इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष दामोदर गोविंद प्रभु ने प्रह्लाद व नरसिंह की कथा कही। उन्होंने बताया कि यदि हमें अपने भीतर बैठे हिरण्यकशिपु का वध करना है तो हरे कृष्ण महामंत्र के नियमित जप के माध्यम से ही यह कलियुग में संभव है। उन्होंने प्रह्लाद महाराज की अनन्य भक्ति को प्रकाशित करते...