हापुड़, अप्रैल 19 -- यति नरसिंहानंद ने बांग्लादेश और कश्मीर जैसे हालात बनने का दावा करते हुए कहा कि एक जुट होकर जनसंख्या बढाने पर भी ध्यान देना होगा। गाजियाबाद की डासना पीठ के बहुचर्चित महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि शुक्रवार को ब्रजघाट में पहुंचे। जिसकी भनक लगते ही पूरी तरह अलर्ट हुए पुलिस प्रशासन ने चौकसी के साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी। ब्रजघाट में करीब बीस साल से बंद चल रहे जूना अखाड़े के आश्रम का पुनर्निर्माण कराने की घोषणा करते हुए हिंदुओं से पूरी तरह एकजुट होने को संकल्प दिलाया। इसके उपरांत श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा के आवास पर पहुंचे यति नरसिंहानंद का जोरदार ढंग में अभिनंदन हुआ। उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ हिंदुओं से कहा कि अगर जाति वर्ग की भावना से ऊपर उठकर पूरी तरह एकजुट नहीं हुए तो फिर वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब ...