गुड़गांव, मई 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बारिश में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नरसिंहपुर के समीप फिर जलभराव की संभावना बढ़ गई है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की जांच में इस हाईवे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से लगाए गए सभी पांच पंप खराब मिले हैं। बरसाती नाले में गंदगी भरी पड़ी है। साल 2016 में गांव नरसिंहपुर के समीप भारी जलभराव हो गया था। इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर करीब 30 घंटे लंबा यातायात जाम लग गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हेलीकॉप्टर से मुआयना करने के बाद इस समस्या का जड़ से समाधान करने का आदेश जारी किया था। नौ साल बीतने के बावजूद अब तक जीएमडीए, एनएचएआई और नगर निगम इस समस्या का समाधान निकालने में विफल साबित हुआ है। नालों में दो से तीन फीट तक गंदगी जीएमडीए अधिकारियों ने मानस...