पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नरसिंहपुर पथरा पंचायत में अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को पंचायत की मुखिया मीना देवी ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया। पंचायत के मनु मांझी, रानी देवी, आरती देवी, सीताराम मांझी, मीना देवी सहित दर्जनों लाभार्थियों के आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा। मुखिया मीना देवी ने कहा कि सबका सपना, पक्का घर हो अपना के संकल्प के साथ गरीबों को आवास देने के लिए वे कृत संकल्पित एवं प्रत्यनशील हैं। कोई भी योग्य लाभुक आवास से वंचित न रहे, इसके लिये वे कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज लाभुक सपरिवार नये आवास में प्रवेश कर काफ़ी ख़ुश हैं। समाजसेवी व्यास राम चौरसिया ने कहा कि पथरा पंचायत में विकास हो रहा है। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पारिवारिक लाभ, पेंश...