पलामू, जुलाई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा गांव में स्व. प्रो ठाकुर हरेश्वर दयाल सिन्हा की पुण्यतिथि मनाते हुए सोमवार को पौधारोपण किया गया। पंचायत की मुखिया मीना देवी एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरसिया ने पौधारोपण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में स्व. प्रो. ठाकुर हरेश्वर दयाल सिन्हा के योगदान को याद किया। पटना के कॉमर्स कॉलेज में भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष रहे वह स्व. प्रो ठाकुर हरेश्वर दयाल सिन्हा के परिजन सह सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में फलदार श्रेणी के आम, नींबू, शरीफा, मौसंबी, अनार, आंवला, अमरूद, केला, कढ़ी पत्ता के अलावा मधुकामिनी, उड़हुल जैसे पौधे लगाये गये। मौके पर मुखिया मीना देवी ने कहा कि मौजूदा समय में हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधा लगाना चाहिए।...