घाटशिला, जनवरी 8 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। नरसिंहगढ़ मुख्य बाजार के मध्य स्थित व्यवसायी सुबोध कुमार साहू उर्फ काजू के घर से मंगलवार की रात्रि हुई चोरी के संबंध में गृह स्वामीनी लखी साव ने धालभूमगढ़ थाने को आवेदन देकर घर में हुई चोरी की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि चोरी गये सामान में पांच लाख नगर और दो लाख के गहने व मोबाइल फोन शामिल हैं। मालूम हो सुबोध कुमार साहू उर्फ काजू अपने इलाज के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इस बीच उनके घर में मंगलवार की रात्रि में चोरों ने चोरी कर ली। घटना को पंजीकृत करते हुए धालभूमगढ़ पुलिस ने जांच क्रम को आगे बढ़ाने के लिए फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को घटना स्थल पर लेकर आए और मौके से साच्य को संग्रहित किया। गृह स्वामी के अनुसार घर से नगद 5 लाख रुपये, एक लैपटॉप, 5 जोड़ी चांदी का पायल, एक ...