गिरडीह, जुलाई 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका नरसंहार की 27वीं बरसी पर सोमवार को अटका पड़ाव मैदान में सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में विधायक नागेन्द्र महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इसके बाद अटका पड़ाव मैदान में बनाए गए शहीदों की स्मृति चिन्ह में शहीद मुखिया मथुरा प्रसाद मंडल की पत्नी शांति देवी के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विधायक नागेन्द्र महतो सहित तमाम लोगों के द्वारा स्मृति चिन्ह में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अटका नरसंहार के शहीदों अमर रहे के नारे भी लगाए गए। मौके पर विधायक नागेन्द्र महतो ने अटका नरसंहार की घटना को दुखद बताया। कहा कि उस समय के उभ...