चाईबासा, नवम्बर 2 -- चाईबासा। वर्तमान में नरसंडा पंचायत स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र की जगह इससे बड़ा नया स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा इसके लिए नरसंडा ग्राम पंचायत के मुखिया श्री राम सुंडी के नेतृत्व में ग्राम सभा सचिव सेलाए सुन्डी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक विनोद मरांडी सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के देखरेख में नए भवन की जमीन को चिन्हित किया गया ।यह जमीन वर्तमान के स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित जमीन पर मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भवन निर्माण पर अपनी सहमति दी। अब इसके आगे की कार्रवाई के लिए इसके कागजात को विभाग को सौप जाएगा ताकि इसके निर्माण के कार्य शुरू हो सके। पंचायत के मुखिया श्रीराम सुंडी ने कहा कि इसका निर्माण कराया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि पंचायत के गांव के अलावा दूसरे अन्य पंचायत के गांव के ग्रामीण भी इस स्वास्थ...