मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- गोरौल। प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बनाए गए पूजा पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमाओं का पट खुल गया। मां की पूजा-अर्चना के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। नरवाहन सवारी पर बैठी माता आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कई पंडालों में भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। लोग अपने घरों में भी मां की आराधना कर रहे हैं। भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। आचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि शारदीय नवरात्र का आध्यात्मिक महत्व आज भी है। शारदीय नवरात्र आत्मशक्ति अर्जित करने का अवसर देता है। आंतरिक शक्ति से ही उत्साहित होकर लोग सफलता के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। गोरौल बाजार में माता की प्रतिमा का पट महा अष्टमी को खुलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...