कानपुर, दिसम्बर 18 -- सरसौल। बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील नरवल के अंतर्गत आने वाली प्रमुख बाजारों में अलाव जलवाने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने तहसीलदार नरवल से मांग की है कि ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रमुख बाजार में कम से कम तीन-तीन स्थानों पर अलग-अलग अलाव जलवाए जाएं। महेश वर्मा के मुताबिक अलाव की व्यवस्था से न केवल व्यापारियों को बल्कि आम जनमानस को भी ठंड से राहत मिलेगी। उन्होंने नरवल, पाली, साढ़, कुढ़नी, सरसौल, तिल शहरी, छतमरा, महाराजपुर, पुरवामीर और टौंस चौराहा सहित प्रमुख बाजारों में शीघ्र अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...