रामपुर, सितम्बर 20 -- एआईआरएफ/एनआरएमयू के शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एनआरएमयू रामपुर शाखा की ओर से एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सहायक शाखा सचिव कॉमरेड राज किशोर ने की और संचालन शाखा सचिव कॉमरेड रवींद्र भण्डारी द्वारा किया गया। मीटिंग के दौरान मांगों और अधिकारों को लेकर एनआरएमयू रामपुर शाखा ने आयोजन वरिष्ठ खण्ड अभियंता कार्यालय में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। कहा कि आठवें वेतन आयोग की घोषणा होने के बावजूद अब तक समिति का गठन नहीं किया गया। शीघ्र ही समिति का गठन किया,सातवाँ वेतन आयोग समाप्त होने के कगार पर है, किंतु रेलवे कर्मचारियों को पी.एल.बी. बोनस छठवें वेतन आयोग की सीलिंग पर स्वीकार नहीं। मुरादाबाद मंडल को बने वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन आज तक पड़ोसी मंडलों से रनिंग किलोमी...