मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने स्टेशन पर धरना दिया। लंच आवर में लोको लॉबी के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने मांगों को लेकर लंबी लड़ाई का शंखनाद किया। मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित यूनियन के केंद्रीय सदस्यों ने धरना की अगुवाई की। मंडल के 10 केंद्रों पर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। किलोमीटर अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि एक जनवरी 2024 से लागू करने की मांग की। बढ़ती महंगाई, जोखिमपूर्ण ड्यूटी और अनियमित कार्य-विषमता के मुद्दे पर संशोधन की बात रखी। रनिंग स्टाफ की जिम्मेदारियों में कई गुना वृद्धि के बावजूद भत्ते नहीं बढ़ने के सवाल रखे गए। मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि रनिंग स्टाफ की मांगों को लंबे समय से नजरअंदाज़ किया जा रहा है। अब समय...