मुरादाबाद, फरवरी 16 -- रेलवे महाप्रबंधक की बैठक के लौटे नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने रविवार को संगठन की उपलब्धियों की जानकारी दी। शिविर कार्यालय पर कर्मचारियों की बैठक में कहा कि जीएम पीएनएम में रेलवे क्वार्टर्स में री-वायरिंग एवं प्वाइंट प्रोविजन लागू किए जाने के आदेश हुए हैं, जबकि रनिंग स्टाफ के विश्राम कक्षों में नहाने-खाने आदि की व्यवस्था दुरुस्त होगी। यूनियन का प्रतिनिधि कमेटी के साथ उसका निरीक्षण करेगा। गैंग हट टाइप-2 बनाए जाएंगे। रेलवे कॉलोनी की सफाई को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने अन्य मुद्दों की विस्तार से चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...