देवरिया, जुलाई 10 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने केन्द्र सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रेलमंत्री को एक पत्रक भी भेजा। शाखा मंत्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एनईरेलवे मजदूर यूनियन के सदस्य स्टेशन पर एकत्रित हुए। हाथों में लाल झंडा लिए कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार रेलकर्मियों की मांग की अनदेखी कर रही है। कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आठवें वेतन आयोग का गठन जल्दी किया जाना चाहिए। इसके अलावा कर्मचारियों को यूपीएस के बदले पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करना चाहिए। रेलवे में खाली पड़े पदों को भरकर युवाओं को रोजगा...