मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर देर शाम कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। नरमू की लोको शाखा की ओर से गुरुवार को स्टेशन की लोको लॉबी से कैंडल मार्च शुरू हुआ। इस दौरान एडीएस दीपक यादव, शाखा मंत्री मनोज शर्मा, पीके शर्मा, महेश गंगवार,विवेक कुमार, विपिन विश्नोई आदि रहे। वहीं, भारतीय किसान यूनियन(तोमर) ने भी आतंकी हमले पर रोष जताया। इसके विरोध में रामपुर रोड पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष काशिद हुसैन और जिलाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा सहित हिमांशु शर्मा, जोगिंदर सिंह मान, हरजोत सिंह,सुधीर शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...