जहानाबाद, अगस्त 25 -- विभागीय अधिकारी के निर्देश को भी नहीं मान रहे पूर्व से कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रभारी के मनमानी के कारण प्लस टू के छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित हुलासगंज, निज संवाददाता नवसृजित हाई स्कूल नरमा के नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका को प्रभार नहीं देना चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व खुदौरी पंचायत अंतर्गत नरमा में प्लस टू की पढ़ाई के लिए मिडल स्कूल में व्यवस्था की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापिका की देख रेख में बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन शुरू कर दिया गया। कुछ विषयों के शिक्षकों की बहाली भी हुई है। लेकिन ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों का नामांकन होने के बाद एक दिन भी पढ़ाई की व्यवस्था नहीं हुई। इसके पीछे कमरे की कमी ...