मोतिहारी, सितम्बर 20 -- रक्सौल,एक संवाददाता। बारा जिले के जीतपुरसिमरा क्षेत्र में पिछले तीन महीनों से आतंक मचा रहे एक बाघ को आखिरकार पकड़ लिया गया है। इस बाघ ने चार लोगों की जान ली थी,अनेकों को घायल कर दिया था। शुक्रवार की सुबह पर्सा राष्ट्रीय निकुञ्ज के आधाभार जंगल में बाघ को देखा गया। उसे डार्ट तकनीकी से मारकर बेहोश किया गया और फिर काबू में किया गया। यह कार्रवाई राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण कोष, चितवन, जेडएसएल की विशेषज्ञ टीम, पुलिस और स्थानीय प्रतिनिधियों के साझा प्रयास से पूरी हुई।जीतपुरसिमरा वार्ड 21 के वार्ड अध्यक्ष सुबास श्रेष्ठ और 22 के वार्ड अध्यक्ष शेखर काजी रुम्वा ने संयुक्त रूप से बताया कि बाघ को बेहोश करके निकुञ्ज के कार्यालय में बने एक बाड़े में रखा गया है।बाघ ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...