हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी के गौलापार में मासूम की नृशंस हत्या के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मंगलवार को बच्चा जिस हालत में मिला, उसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। लेकिन बुधवार को भी जब पुलिस कोई ठोस खुलासा नहीं कर पाई तो परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। काठगोदाम थाने के बाहर सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया। लोग आरोपियों को थाने में कुर्सियों पर बैठे देख भड़क गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से जवाब मांगते रहे, लेकिन पुलिस चुप्पी साधे रही।न्याय की गुहार लगाती रही मां, सड़क पर बैठा परिवार मृतक अमित मौर्या की मां झोली फैलाकर बेटे को वापस मांगती नजर आई। परिवार ने अमित की तस्वीरें थामकर न्याय की गुहार लगाई। थाने के बाहर सड़कों पर बैठकर उन्होंने रोष जताया। इस दौरान नै...