बक्सर, मई 30 -- खेती-किसानी डीएम को ज्ञापन दे माईनर की साफ-सफाई कराने की मांग माईनर की संयुक्त रुप से जांच कर तीन दिनों में प्रतिवेदन दें चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित चौसा गंगा पंप कैनाल की नरबतपुर माईनर की वर्षो से सफाई नहीं किए जाने से यहां के किसानों की खेती बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इस वजह से सैकड़ों किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की इस समस्या को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी विकास राज द्वारा सदर विधायक मुन्ना तिवारी से मिलकर नरबतपुर माईनर की साफ-सफाई कराने की मांग की गई थी। विधायक द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अभी तक इस माइनर की साफ-सफाई नहीं किए जाने से माईनर के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने से धान की खेती के इस मौसम में खेती को लेकर किसान सशंकित है। ऐसे में उनमे निराशा दिखाई दे रही ह...