रामपुर, नवम्बर 11 -- नगर पंचायत नरपत नगर स्थित बिस्मिल्लाह मस्जिद में मानक से अधिक लाउड स्पीकर लगे होने एवं तेज ध्वनि स्तर पर चल रहे लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। चौकी प्रभारी नरपत नगर ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाए। प्रशासन के निर्देशों के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल या सार्वजनिक स्थान पर लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है। नरपत नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के आदेशों के तहत क्षेत्र में किसी भी स्थान पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...