रामपुर, सितम्बर 17 -- नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला में मंगलवार को चेयरमैन खालिद अली ने कई विकास कार्यों को शुरू कराया। वार्ड संख्या पांच में जल निकासी की परेशानी को देखते हुए डेरिया से लेकर अर्रे तक 370 मीटर नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया। इसके अलावा तीन रास्तों पर भी निर्माण कार्य शुरू कराया जिसमे क़ुर्बान हाजी के मकान से सड़क तक 90 मीटर आरसीसी रोड, शौकत अली के मकान से सुबहान के मकान तक 14 मीटर इंटर लॉकिंग रोड, राशिद के मकान से दानिश के मकान तक 30 मीटर इंटर लॉकिंग रोड आदि शामिल हैं। चेयरमैन खालिद अली में वार्ड नंबर पांच में बैठक कर जन सुनवाई भी की जिसमें नगर वासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश भी दिए। चेयरमैन खालिद अली ने कहा कि नगर में निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं कोई भी रास्ता कच्चा नहीं रहेगा। इस मौके पर मसर...