अररिया, अक्टूबर 17 -- फारबिसगंज से भाजपा नेता प्रताप नारायण ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कटाया एनआर फारबिसगंज में अब तक सात प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रसीद फारबिसगंज,निज संवाददाता। जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जितेंद्र यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे पहले अनंत कुमार राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था। इस प्रकार अब तक नरपतगंज से दो निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया जा चुका है। इस संबंध में नरपतगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक दो निर्दलीय प्रत्याशी अनंत राय और जितेंद...