अररिया, दिसम्बर 5 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का अपग्रेड होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। हड्डी का डॉक्टर नहीं रहने के कारण यहां प्लास्टर नहीं कोई सुविधा नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद चिकित्सा व्यवस्था एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को भी अपग्रेड किया गया लेकिन अस्पताल में 29 चिकित्सकों की जगह 02 एमबीबीएस चिकित्सक मौजूद है। अस्पताल में 16 स्टाफ नर्स की जरूरत है लेकिन एक की भी प्रतिनियुक्ति नहीं है वहीं 06 ड्रेसर एवं एक्सरे मशीन संचालक के लिए तीन कर्मी की जरूरत है लेकिन एक भी कर्मी मौजूद नहीं है जिस कारण मरीजों को इलाज में काफी परेशानी होती है। मरीज को एक्स-रे सेवा एवं कई जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है जबकि सामुदायिक स्वास...