अररिया, सितम्बर 21 -- ऐसे राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों के लिए सीख जो जनता के विश्वास पर नहीं उतरते खरे, पूरे नहीं करते वायदे 'जयप्रकाश हटाओ नरपतगंज बचाओ लिखे तख्तियां लहराते हुए युवकों ने फेंकी कुर्सियां सड़क नहीं बनने से नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 20 के लोग भी थे नाराज नरपतगंज, एक संवाददाता शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नरपतगंज में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव के खिलाफ हंगामा व विरोध प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी हतप्रभ हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि विधायक के खिलाफ यह प्रदर्शन उन राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक सीख है जो जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतरते। लंबे-लंबे वायदे कर उन्हें भूल जाते हैं। शनिवार को दिन भर चौक चोराह...