अररिया, अक्टूबर 12 -- गुरूवार रात की घटना, शौच के लिए गयी थी युवती नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक पर आरोप है कि उसने युवती को उठाकर घर ले जाकर घटना को अंजाम दिया। इस संदर्भ में पीड़िता के बयान पर अररिया महिला थाना में आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना गुरूवार रात की है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार रात पीड़िता घर के आगे शौच करने निकली थी। इसी बीच खैरा का युवक सोनू कुमार उसके पास पहुंचकर जबरन उसे अपने साथ अपने घर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। काफी देर बाद जब युवती वापस घर नहीं लौटी तो उसके परिजन खोजबीन करते हुए उसे युवक के घर पहुंचा। इसके बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकला। परिजन अररिया महिला थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज...