अररिया, सितम्बर 2 -- कर के अंदर से 468 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब हुआ बरामद नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज थाना पुलिस ने रविवार की देर संध्या गुप्त सूचना पर थलहा नहर के समीप हुंडई ईऑन कार पर लोड तस्करी के 468 बोतल शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार तस्कर चंदा गांव के वार्ड संख्या एक निवासी प्रेम कुमार राउत पिता सूर्यनारायण राउत बताया जाता है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुंडई कार का पीछा किया गया। कार लेकर तस्कर भागने का काफी प्रयास किया लेकिन काफी मशक्कत कर पुलिस ने थलहा नहर के समीप कार को पकड़ कर तलाशी लेने पर 420 बोतल नेपाली तथा 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होने पर कार को जब्त कर लिया गया और मौके से कर सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ ...