अररिया, नवम्बर 17 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक देवयंती यादव रविवार को चुनाव जीतने के बाद पहली बार आशीर्वाद यात्रा निकालकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान नरपतगंज के सोनापुर, घूरना, बसमतिया, बेला, पुलकहा आदि क्षेत्रों में पहुंचे। जहां लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक देवयंती यादव ने कहा कि नरपतगंज की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद देकर उसे विधायक का ताज पहनाया है वह हमेशा नरपतगंज की ऋणी है। 24 घंटे लोगों की सेवा में वह हाजिर रहेंगी। आशीर्वाद यात्रा में विधायक देवयंती यादव, भाजपा कार्यकर्ता आलोक कुमार साह, रोहित यादव, संतोष मंडल, विनय कुमार सिंह, प्रमोद यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...