अररिया, सितम्बर 17 -- दर्जनों उपभोक्ताओं ने पावर हाउस में जताया आक्रोश नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विद्युत की लचर व्यवस्था के कारण दिन-दिन भर बिजली गुल रहती है। इस कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बिजली के लिए लगातार त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नरपतगंज में 8-8 घंटे बिजली काट ली जाती है। मंगलवार को दिन में भी बिजली की काफी किल्लत देखी गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोग अपने वाहनों की साफ सफाई को लेकर काफी परेशान दिखे। कभी-कभी तो 24 घंटे बिजली गायब हो जाती है। जिस कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। छोटे-छोटे उद्योग धंधे भी बिल्कुल ठप गए हैं। नरपतगंज बाजार के दर्जनों उपभोक्ता मंगलवार को नरपतगंज पावर हाउस पहुंचकर आक्रोश जताया। बिजली विभाग के कन्या अभियंता को आवेदन देकर ...