अररिया, मई 27 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज हाई स्कूल मैदान परिसर में सोमवार को डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने विधिवत फीता काट कर किया। इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति धरोहर है। ऐसे मेला के आयोजन से हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। वहीं स्थानीय लोगों को भी मेला का आनंद उठाने का लाभ मिलता है। मेला में झूला दुकान समेत बच्चों के लिए आकर्षक इंतेजाम किया गया है। मेला के आयोजक पंकज गुप्ता ने बताया कि एक माह तक नरपतगंज में मेला का आयोजन किया गया है। उद्घाटन के मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, शिक्षक युवराज पासवान, राजेश गुप्ता, विवेक भगत, कुलदीप यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...