अररिया, दिसम्बर 17 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले विशेष राष्ट्रव्यापी पोलियो अभियान का शुभारंभ नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीडीओ अजीत कुमार चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दीपक कुमार ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।16 से 20 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान टीकाकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, चिकित्सक डॉ रमेश मेहता, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर सिकंदर कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक संजय कुमार, एएनएम मधुलता कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...