अररिया, अक्टूबर 19 -- सोमवार को बड़े पैमाने पर नामांकन की संभावना, प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता फारबिसगंज, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया। नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक जनार्दन यादव सहित कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इनके साथ निर्दलीय उम्मीदवार बेचन राम एवं श्रवण कुमार दास ने भी नामांकन किया। वहीं फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी गिरानंद कुमार ने नामांकन पर्चा भरा। अब तक नरपतगंज से कुल सात तथा फारबिसगंज से तीन प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नरपतगंज विधानसभा से 27 अभ्यर्थियो...