अररिया, दिसम्बर 29 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता के परिजनों ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 26 दिसंबर को पीड़िता के परिजन खेत में मकई की बुआई करने गए हुए थे। पीड़िता घर में अकेली थी। जब परिजन घर पहुंचे तो पुत्री गायब थी। घर से 30 हजार नगदी समेत जेवरात भी गायब मिले। काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि दरगाही गंज के रोशन कुमार यादव पिता सुरेश यादव एवं सुरेश यादव सहित 06 लोगों ने उनकी पुत्री का शादी के नियत से अपहरण कर लिया है। पीड़िता के परिजन जब उन लोगों के घर पहुंचे तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन लोगों को वहां से भगा दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे ...