अररिया, अप्रैल 5 -- नरपतगंज(अररिया)ए.सं.। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा उदयीमान सूर्य को अर्घ्य कर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। आस्था के इस महापर्व में शुक्रवार को प्रात: जैसे ही सूर्य की लालिमा आयी छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का देने का सिलसिला शुरू हुआ। व्रतियों द्वारा उदयीमान सूर्य को दूध का अर्घ्य देकर ही चैती छठ पूजा का समापन किया। समापन के बाद प्रसाद ग्रहण कर भारतीयों ने 48 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा। नरपतगंज में मुख्य रूप से शिव मंदिर परिसर समेत लोगों द्वारा बनाए गए कृत्रिम जलाशयों पर अपने-अपने घरों के सामने भारी संख्या में लोगों ने छठ पर्व मनाया। शुक्रवार की सुबह घाटों पर भक्तों का हुजूम उमड़ा दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...