अररिया, मई 29 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय प्रागंण में समर कैंप 2025 के सफल आयोजन हेतु प्रखंड के केआरपी चयनित शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ परिचय सत्र के साथ-साथ असर रिपोर्ट कमल गणितीय समर कैंप मैन्युअल से किया गया। विषय प्रवेश के रूप में एसआरपी ने समर कैंप के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के समर कैंप के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभिलाषा कुमारी व स्वीटी वर्मा के द्वारा समर कैंप के मैन्युअल पठन-पाठन की समय सारणी बच्चों का चिन्हितीकरण प्रक्रिया एवं समर कैंप संबंधित आंकड़ा संग्रह पर विस्तृत रूप चर्चा की गयी। समर कैंप के दौरान विद्यालय के वर्ग 05 एवं 06 के सभी बच्चों का असर टूल्स के माध्यमों से जांचों ...