अररिया, दिसम्बर 26 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज पुलिस एवं फुलकाहा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर टोटो चोर गिरोह का उदभेदन करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चला कर जहां चोरी की तीन टोटो को बरामद करने में सफलता हासिल की। वही इस गिरोह के सरगना समेत पांच संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटो चोर गिरोह के सदस्य पहले टोटो को किराए पर लेते थे और सुनसान जगह पर ड्राइवर के साथ मारपीट कर छीन लेते थे और उसे नेपाल तथा आसपास के क्षेत्र में बेचा करते थे। हाल में ही सुपौल जिला के भीमपुर थाना क्षेत्र से एक टोटो को किराया पर लाया गया तथा नरपतगंज के चंदा में ड्राइवर के साथ मारपीट कर टोटो छीनकर फरार हो गए थे। वहीं फुलकाहा थाना में भी हाल में ही दो टोटो जो बथनाहा एवं अन्य जगहों ...