अररिया, फरवरी 8 -- प्लस 2 उच्च विद्यालय में लगेगा रोजगार मेला, 15 कंपनियां लेंगी हिस्सा अररिया, संवाददाता 18 से 35 आयुवर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि सोमवार को नरपतगंज में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन प्रस्तावित है। जीविका की नरपतगंज प्रखंड इकाई के तत्वावधान में आयोजित मेला में 15 कंपनियां भाग लेकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी। जिला जीविका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मौके पर एसबीआई की प्रशिक्षण संस्था आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। बताया गया कि प्रस्तावित रोजगार मेला के प्रचार प्रसार और मेला में भाग लेने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए पोषक क्षेत्र में शुक्रवार को तीन कौशल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी गाड़ियां नरपतगंज प्...