अररिया, नवम्बर 26 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से 06 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार महिला में नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी रुखसाना खातून पति मो अकील उर्फ समीर बताया जाता है। प्राप्त जानकारी अनुसार महिला अपने घर में शराब रखकर बेच रही थी। सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने छापेमारी कर 06 लीटर देशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुकी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार महिला पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...