अररिया, अक्टूबर 9 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज फोरलेन हाईवे पर शनिवार की रात्रि हुए भीषण बारिश के बाद एक लेन की सड़क धंस जाने के बाद पिछले चार दिनों से लगातार एक ही लेने पर दोनों और की गाड़ियों का परिचालन होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अचरज को इस बात का है कि करीब 20 फीट गड्ढे की मरम्मती करने में चार दिन बाद भी नहीं अभी तक सफल नहीं हो सकी है। बुधवार की संध्या तक सिर्फ गड्ढे में मिट्टी डाला गया था। हालांकि उक्त स्थल पर अभी तक काम चल रहा है लेकिन चार दिन भी बाद भी सड़क की पूरी तरह मरम्मती नहीं हो पाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है। एक लेन पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। 24 घंटे एक ही लाइन पर गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर काम को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अभी तक बारिश के कारण ...