अररिया, नवम्बर 21 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के मौजूदगी में किसानों के बीच गेहूं, मसूर सरसों एवं तीसी का बीज का वितरण किया जा रहा है। किसानों के बीच चिह्नित दुकानों पर सरकारी मूल्य के अनुसार बीज का वितरण कराया जा रहा है। किसानों के बीच गेहूं मसूर सरसों एवं टीसी का बीज का वितरण कराया जा रहा है जबकि एक किसानों को गेहूं का बीज लगभग 200 केजी सरसों 10 केजी, मसूर 80 केजी तक दिया जाना है जिसको लेकर सरकारी दर गेहूं 25 रुपया केजी मसूर 26.70 रुपया केजी के दर से वितरण कराया जाना है। जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि समन्वयक विशाल आनंद ने बताया कि किसानों के बीच निर्धारित दर पर गेहूं मसूर सरसों एवं तीसी का वितरण कराया जा रहा है। जिसको लेकर चिह्नित दो दुकानों पर बीज आवंटित की गई है। वही बताया कि स...