अररिया, अक्टूबर 10 -- पिछले पांच दिनों से गोड़राहा बिशनपुर के कई वार्ड में घुसा है बाढ़ का पानी बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने से आक्रोशित थे ग्रामीण नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन समेत पंचायत के कई वार्डों में पिछले पांच दिनों से बाढ़ के पानी के कारण लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। इसके बावजूद पंचायत में अभी तक किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं समेत बाढ़ पीड़ित गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जब अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद दिनभर सभी लोग प्रखंड मुख्यालय के बाहर बैठ गए। शाम के समय बीडीओ अजीत कुमार से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। सभी बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि पंचायत के वार्ड संख्या तीन में अधिकतर घरों में बाढ़ का पानी ...