अररिया, फरवरी 27 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज बाजार होकर वर्ष 2016 में फोरलेन हाईवे पर परिचालन शुरू होने के बाद भी आज तक बाजार में बस स्टैंड नहीं बन पाने के कारण करीब आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर अवैध रूप से टेंपो चालकों द्वारा स्टैंड बना दिया गया है। जिस कारण स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यहीं नहीं हाइवे के ऊपर भी यात्री बस एवं दर्जनों की संख्या में टंपो खड़ी रहती है। इस कारण पैसेंजर हाईवे पर ही चढ़ते उतरते हैं और बराबर दुर्घटनाएं भी घटती रहती है। अवैध टेंपो स्टैंड से जहां जाम की समस्या लगी रहती है। वहीं कई बार बीच सड़क पर टेंपो खड़ी करने के स्थानीय दुकानदार एवं ग्रामीणों से झड़प भी होती रहती है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से नरपतगंज बाजार में अवैध टेंपो स्टैंड हटवा कर स्थाई बस स्टैंड बनवाने की मांग की है। नरपतगंज बी...